अमेरिका में बेरोजगारी अब तक के सर्वाधिक स्तर पर, एक सप्ताह में 66 लाख नए कामगारों ने बेरोजगारी भत्ता के लिए किया आवेदन

कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच अमेरिका में बेरोजगारी अब तक के सर्वाधिक भीषण स्तर पर पहुंच गई है। अमेरिका के श्रम मंत्रालय के गुरुवार के आंकड़ों के मुताबिक 28 मार्च को समाप्त हुए सप्ताह में 66 लाख से ज्यादा कामगारों ने पहले सप्ताह के बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन किया। अमेरिका के अब तक के इतिहास में पहले सप्ताह के बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन करने वालों की यह सबसे बड़ी संख्या है। इससे पिछले सप्ताह 33 लाख कामगारों ने पहले सप्ताह के बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन किया था। वह भी उस सप्ताह का नया रिकॉर्ड था। इस तरह से दो सप्ताह में अमेरिका में बेरोजगार हो चुके लोगों की संख्या एक करोड़ से ज्यादा बढ़ गई है।